ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर से व्यापारी हुआ गंभीर रूप से घायल
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना/ हरदोई कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे का बर्तन व्यापारी जीतू गुप्ता गम्भीर रूप से चुटहिल हो गये। सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण उनका जीवन में खतरे में है। लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि बर्तन व्यापारी जीतू गुप्ता रविवार की शाम अपनी पत्नी के साथ पैदल टहलने निकले थे। स्टेशन की तरफ से अपने घर की तरफ आ रहे थे कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें जीतू गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं। जीतू गुप्ता को उनके मित्र व परिजन आनन-फ़ानन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया जहां पर हालत गम्भीर होने पर डाक्टर ने उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया। सरकारी अस्पताल ट्रामा सेंटर में जवाब होने के बाद उन्हें परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालत गम्भीर बनी हुई है। परिजनों की शिकायत पर ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है। युवा व्यापारी के साथ हुई घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।