बंदरों के आतंक से लोग परेशान नई कार पर गिराया बिजली का पोल मौके पर पहुंचे एसडीओ और जेई
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार आगरा
आगरा। किरावली में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा हैनअछनेरा के गांव अरदाया में बंदरों के झुंड ने बिजली के पोल को कार पर ही गिरा दिया। जिसमें नई कार चकनाचूर हो गई वहीं बिजली पोल के गिरने से बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कोई बिजली की चपेट में नहीं
आया रविवार देर रात को गांव में किसी व्यक्ति के यहां उसका रिश्तेदार अपनी नई कार का पूजन कराने आया था। रिश्तेदार जब ग्राम प्रधान अरब सिंह के घर के पास कार खड़ी कर घर के अंदर गया। इसी बीच जोर से धमाके जैसी आवाज हुई। दौड़ कर देखा तो कार पर विद्युत पोल गिरा हुआ है। जिससे कार चकनाचूर हो गई
बंदरों का झुंड बिजली के तारों पर झूल रहा था। विद्युत पोल गिरते ही तत्काल ग्रामीणों ने बिजली विभाग में सूचना देकर बिजली सप्लाई रुकवाई घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एसडीओ और जेई द्वारा गिरे हुए पोल से तारों को अलग कराकर बिजली चालू करवाई ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन द्वारा बंदरों को पकड़वाया जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित होने से बचे वही विगत दिनों किरावली सब्जी मंडी स्थित दुबे कॉलोनी निवासी अमरदीप सिसौदिया ने बताया की वो मकान की छत कुछ काम में गए थे तभी बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया बंदरों ने उनका पैर काट लिया जिससे वो घायल हो गए।