प्रेम प्रसंग चलते हुए भी विपक्षी ने शादी करने से किया इंकार
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नूरपुर के रहने वाले सगीर की पुत्री महजवी उम्र लगभग 23 विपक्षी जान मोहम्मद पुत्र आजम अली निवासी ग्राम मानापुर मुर्तजापुर थाना महमूदाबाद सीतापुर से लगभग 3 वर्ष से प्रेम प्रसंग शादी करने के संबंध मे फोन द्वारा बातचीत हो रही थी महजवी से विपक्षी शादी करने से इंकार कर दिया परन्तु विपक्षी 2 वर्ष से सऊदी अरब मे रह रहा है सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि विपक्षी व प्रार्थी की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा है दिनांक 9/8/2024 की रात्रि को विपक्षी ने शादी करने से इंकार कर दिया तब प्रार्थी की पुत्री ने परिवार से बिना बताए कमरे मे लगभग रात्रि मे 3 बजे के करीब आग लगा ली जिसकी जानकारी परिवार वालों को मिली और परिवार वालों ने आनन फानन मे आग बुझाया और तुरंत लखनऊ सिविल अस्पताल हजरतगंज मे इलाज चल रहा है परन्तु लड़की ने इलाज के दौरान बयान मे यह बताया है कि उपरोक्त की घटना सही है अगर मेरी शादी जान मोहम्मद से नहीं हुई तो मैं जीवित नहीं रहुंगी तब इस संबंध मे पुत्री के पिता ने न्याय के लिए एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक सीतापुर को दिया और न्याय की गुहार लगाई है