ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डां सौरभ कुमार का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय दौरा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डां सौरभ कुमार का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय दौरा

नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डां सौरभ कुमार का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय दौरा इस प्रकार है प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार 18 अगस्त को भृगु एक्सप्रेस से बलिया से अलीगढ़ जाएंगे। वहां से एटा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद गुप्ता के परिजनों से मुलाकात करेंगे। संगठन की तरफ से आर्थिक सहयोग भी देंगे। वहां कुछ देर रहने के बाद अलीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे कुछ देर विश्राम के पश्चात हाथरस के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम चार बजे वहां की जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के पश्चात पुनः अलीगढ़ जाकर रात्रि विश्राम करेंगे बीस अगस्त को अलीगढ़ जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के पश्चात कुछ घंटे विश्राम करेंगे इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से अलीगढ़ से बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के साथ संस्थापक सदस्य डॉ विनय कुमार व प्रदेश प्रचार मंत्री ओम प्रकाश दुवेदी मौजूद रहेंगे।
एटा में अरविंद गुप्ता के यहां अलीगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान,कासगंज के जिलाध्यक्ष अनूप चौहान,अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष अनिल गोविल हाथरस के जिलाध्यक्ष शंभूनाथ पुरोहित,मथुरा के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल के साथ साथ आसपास के जिलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें