राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय महमूदाबाद एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा के आदेशानुसार सभी पदाधिकारियों द्वारा अन्य प्रांतों , मंडलों और जनपदों में भी मनाया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर
विश्व मानवाधिकार कानून एवं ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय महमूदाबाद परिसर (एम.एस.के.डी पब्लिक स्कूल महमूदाबाद )में राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह दिनकर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ |सभी लोगों ने शहीद स्वतंत्रता सेनानी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रचलित कर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया और वीर शहीदों को नमन करते हुए याद किया गया|ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गया गया|वीर शहीद जवानों के नारे लगवाए गए |कार्यक्रम में रवि लाल रस्तोगी, रामजतन भगत , रामनरेश वर्मा ,महावीर,प्रियंका वर्मा, मोहिनी वर्मा,मोहम्मद अशरफ आदि भारी संख्या में सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे इसी क्रम में राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस.दिनकर जी एवं राष्ट्रीय प्रभारी/प्रभार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पाण्डेय जी ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्नी राय में अयोजित कार्यक्रम का समापन करने के उपरांत जिला प्रशासनिक कार्यालय सीतापुर शाखा मोचकला बिसवां, उसके उपरांत एशिया कॉलोनी महमूदाबाद में स्थित अस्पताल एम.एस.विष्णु नर्सिंग होम महमूदाबाद में डायरेक्टर सतपाल एवं एम.के.राजवंशी जी द्वारा राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस.दिनकर जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्षा के आदेशानुसार एवं राष्ट्रीय संरक्षक जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के कई जिले जैसे ललितपुर ,आगरा अयोध्या ,रायबरेली, बरेली , हरदोई ,शाहजहांपुर, जौनपुर, पीलीभीत,वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ ,अमेठी,लखनऊ, इलाहाबाद , बाराबंकी, बहराईच आदि में , अन्य प्रदेशों जैसे उड़ीसा में श्रीमती शिप्रा(युवा किसान & मजदूर अपराध नियंत्रण मोर्चा) ,महाराष्ट्र में श्रीमती उषा(युवा शिक्षक शिक्षक महा मोर्चा), नई दिल्ली में श्री सुरेश कुमार कार्यालय प्रभारी, शिल्पी देवी प्रभारी (युवा महिला सशक्तिकरण मानवाधिकार मोर्चा)बिहार पटना, मंडल में जैसे झांसी चरण सिंह राष्ट्रीय कानून सचिव ,लखनऊ मंडल ज्योतिष श्रीवास्तव राष्ट्रीय वेलफेयर सचिव आदि इसी प्रकार से विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अन्य जनपदों एवं राज्यों में स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया।