कागारौल में ज्वैलरी की दुकान की दीवार काटकर 15 लाख के आभूषण चोरी
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा/अमित चाहर
आगरा। थाना कागारौल के कस्बे जैंगारा में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी की दुकान को निशाना बना लिया। चोरों ने दुकान में से लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये हैं।
दुकान स्वामी राहुल वर्मा ने बताया कि जैंगारा कस्बा में हॉस्पिटल के पास पूजा ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। वह प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए। सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोर पीछे से दीवार काटकर दुकान में प्रवेश कर गए। दुकान स्वामी के मुताबिक दुकान में रखे लॉकर को तोड़कर चोर करीब 15 लाख रुपए की कीमत के 15 किलो चांदी और 45 ग्राम सोने के आभूषणों को ले गए।राहुल वर्मा ने बताया कि दुकान के पास ही उनका घर है। मां आशा देवी प्रतिदिन दुकान के पास होकर टहलने जाती हैं। सोमवार की सुबह वह टहलने जा रही थीं। टहलने जाते समय दुकान की दीवार कटी देखकर स्वजन बुला लिए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। दुकान के लॉकर टूटे हुए थे। दुकान का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गई है। जल्द चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।