नशा मुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नशे के विरूद्ध दिलाई गई शपथ

नशा मुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नशे के विरूद्ध दिलाई गई शपथ

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा/ सोमवार को स्वतंत्रता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में दयालबाग एजूकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा में प्रो0 नंदिता सत्संगी (डीन) के सहयोग से समाज कल्याण विभाग एवं मद्यनिषेध विभाग के संयुक्त संचालन में एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार आयोजित किया गया। जिसमें ’विकसित भारत का मंत्र, भारत हव नशे से स्वतंत्र’ की थीम पर कार्य करते हुये दयालबाग इंस्टीट्यूट के छात्र/छात्राओं को उनके प्रति समाज एवं देश की जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस कार्यकम में मा0 मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार डा0 वीरेन्द्र कुमार के द्वारा नशे के विरूद्ध ऑनलाईन शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में डा0 नंदिता सत्संगी (डीन), डा0 अमित कुमार, उपदेश कुमार उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी, मनोज कुमार, अधीक्षक समाज कल्याण विभाग, योगेश कुमार, लक्ष्मी नारायण एवं प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें