508 विद्यार्थियों ने ग्रहण की विद्यार्थी परिषद की सदस्यता।
महमूदाबाद, सीतापुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिसवां जिला की महमूदाबाद इकाई ने श्री महावीर प्रसाद मिश्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान सदरावां में सदस्यता अभियान के तहत 508 विद्यार्थियों को परिषद की सदस्यता दिलाई।
प्रांत प्रवासी के रूप में प्रांत मंत्री पुष्पेन्द्र वाजपेयी मौजूद रहे।
पुष्पेन्द्र वाजपेयी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का एकमात्र सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही विद्यालयों से लेकर समाज तक हर विषय को गंभीरता से उठाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु सभी छात्र छात्राओं को एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीनिवास मिश्र, उप प्रबंधक गौरव मिश्र व मधुकर मिश्र, प्रधानाचार्या एकता मिश्रा, जिला सह प्रमुख कृतार्थ मिश्र, विभाग संयोजक अमन अवस्थी, जिला संयोजक वैष्णवी सिंह, जिला सह संयोजक नीरज यादव, जिला संगठन मंत्री कुलदीप गुप्त, नगर अध्यक्ष राहुल सिंह, नगर मंत्री आयुष चौधरी, विशाल गुप्त, विद्यालय के शिक्षक गण और विद्यार्थियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।