रविवार न होता तो हो सकता था प्रदेश का बहुत बड़ा हादशा

रविवार न होता तो हो सकता था प्रदेश का बहुत बड़ा हादशा

मिश्रित सीतापुर / विकासविकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी में आज रविवार के दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय में बहुत ही पुराना यूकेलिप्टस के पेड़ विद्यालय की जर्जर भवन पर आ गिरा । यदि आज छुट्टी न होती तो विद्यालय में कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था । आपको बता दें कि इस मांमले को लेकर ग्राम पंचायत के प्रधान और ग्राम रोजगार सेवक द्वारा पिछले 7 वर्षो से विद्यालय के परिसर में लगे यूकेलिप्टस के बहुत पुराने पेड़ो के पातन कराने की मांग की जा रही थी । इस सम्बंध में रोजगार सेवक व प्रधान का आरोप है । कि विद्यालय के जर्जर भवन के ध्वस्ती करण को लेकर हर पटल पर निवेदन किया गया है । परन्तु किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नही लिया । उनका आरोप है । कि सीघ्र ही इस समस्या का कोई समांधान नहीं किया गया । तो कोई भी गम्भीर हादसा हो सकता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें