शिव भक्तो और साधू संतो पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने वाले आरोपी का हुआ चालान
मिश्रित सीतापुर / 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला समिति के सचेतक , प्रस्तावक एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विमल मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि वर्तमान समय भगवान महादेव का परम प्रिय श्रावण मांह चल रहा है । हिंदू समांज के लोग पूर्ण श्रद्धा विश्वास के साथ लोक कल्याण , राष्ट्र कल्याण हेतु पूरा दिन भूखे प्यासे रहकर महादेव की आराधना करते हैं । गंगा जल से कांवड़ भरकर उनका जलाभिषेक करते हैं । यह कावड़ यात्रा संपूर्ण भारत में एकता और अखंडता का प्रतीक है । परंतु कस्बा मिश्रित के मोहल्ला सीता कुंड वार्ड नंबर 1 निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के नेता मंजूर आलम उर्फ राजा टेलर पुत्र इदरीश द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से शिव भक्तों पर अभद्र टिप्पणी की गई है । इतना ही नहीं भारतीय संस्कृति के सदा मार्ग दर्शक रहे साधू संतों को लेकर अपमान जनक बातें सोशल मीडिया पर प्रचारित की गई हैं । विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्माचार्य का आरोप है । कि मंजूर आलम एक बेहद सर्कस किस्म के राजनैतिक प्रभाव वाले व्यक्ति हैं । उन्होंने जान बूझ कर शांति भंग करने , हिंसा तथा दंगा भड़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से यह आपत्तिजनक टिप्पणी प्रचारित की है । उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री पर भी पर भी मजाक उड़ाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था । विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत धर्माचार्य ने प्रभारी निरीक्षक को सिकायती पत्र देकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी । प्रभारी निरीक्षक नें मांमले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 257/024 पर धारा 299/352 बीएएनएस के तहत अपराध पंजीकृत करके उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह व का. रामबृज सिंह ने आरोपी मंजूर आलम को गिरिफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है ।