सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित में आपरेशन थिएटर का हुआ शुभारम्भ
प्रसूता की आपरेशन से हुई डिलवरी जुडवां बच्चों को दिया जन्म ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है । कि यहां के क्षेत्रीय लोगों को आपरेशन हेतु जनपद मुख्यालय सहित लखनऊ तक भाग दौड़ करनी पड़ती थी । इस लिए प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में आपरेशन थिएटर का शुभारंभ कर दिया गया है । अब यहां के क्षेत्र वासियों को आपरेशन हेतु बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है । आज स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव के निर्देशन में चिकित्सक टीम में शामिल डा. श्वेता सिंह , डा. मनीष कुमार गुप्ता , डा. अनूप कुमार , डा. नीरज कुमार मिश्रा , स्टाफ इंचार्ज सीता , स्टाफ नर्स शशि अग्निहोत्री व रीता , वार्ड आशा विमला द्वारा ग्राम लक्षिमन नगर नैमिषारण्य निवासिनी प्रसूता कविता राठौर पत्नी कन्हैया लाल की आपरेशन द्वारा डिलीवरी कराई गई । उन्होंने दो जुडवां बच्चों को जन्म दिया है । जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है । प्रथम आपरेशन पूरी तरह से सफल रहा ।