सो रही पुलिस जाग रहे चोर बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना दो घरों से लाखों की चोरी दहसत में जी रहे लोग 

सो रही पुलिस जाग रहे चोर बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना दो घरों से लाखों की चोरी दहसत में जी रहे लोग

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रवलि में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाकर दो घरों से लाखों रुपए की नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर कोतवाली पुलिस को चुनौती दे दी हैं । पीड़ित गृह स्वामियों ने प्रभारी निरीक्षक को घटना का शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । आपको बता दें कि वर्तमान समय कोतवाली पुलिस की लचर कार्य शैली के चलते क्षेत्र में अज्ञात चोरों का गिरोह सक्रिय चल रहा है । जो क्षेत्र में बराबर चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है । परन्तु कोतवाली पुलिस उनका सुराग लगाने में असमर्थ साबित हो रही है । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रावल में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया जिसमें दो घरों में चोरी करने में सफल रहे । जानकारी के मुताविक ग्राम चंद्रावल निवासी अभिषेक उर्फ मोनू दुबे घर पर नही थे । उनकी पत्नी आंगन में बच्चो के साथ सो रही थी । अचानक रात 2 बजे के लग भग खटपट की आवाज सुनाई दी । तो पीड़िता ने छत पर चढ कर देखा । जहां खिडकी के पास एक ब्यक्ति खडा दिखाई दिया । जब उसने आवाज दी कौन है । तो चार-पांच लोगों ने आकर पीड़िता सहित बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया । तमंचा और चाकू दिखाकर धमकाया कि सोर मचाया तो जान से मार डालूगा । मोनू के घर से 50 हजार की नगदी तथा जेवर में सोने का मंगल सूत्र 3 , सोने की अंगूठी 3 , सोने के कान के झाले 1 जोड़ी , एक मटर माला ,1 कान की बाली सोने की , 2 जोड़ी चांदी की पायल , 3 जोड़ी बिछिया , 3 जोड़ी कान की बाली सोने की , लग भग 3 लाख रुपए की चपत लगाकर चम्पत हो गए । इसी रात संजय त्रिवेदी के घर 10 हजार की नकदी चांदी की बिछिया 7 जोड़ी , चांदी की पायल 7 जोड़ी , सोने की अंगूठी 1 , सोने की टिप्स 1 जोड़ी , कान के बाला 1 जोड़ी, नाक की कील एवं चांदी के खडुवा 4 जोड़ी , चार चांदी के सिक्को पर हाथ साफ कर चम्पत हो गए है । इसी रात बरमी चौराहा के पास स्थित ग्राम बिराहिमपुर निवासी अशोक के घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चम्पत हो गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें