
बिजली का रोड पर पड़ा रहा 3 घंटे तक तार, विद्युत कर्मचारियों का सीयूजी नबर बताता रहा स्विच ऑफ
हो सकती थी बड़ी अनहोनी, स्थानीय लोग अंधेरे में निकलने वाले लोगों को करते रहे सतर्क
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर सिधौली / कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर में देर रात बिजली का तार बंदर के हिलने से रोड पर गिरा तीन घंटे रोड पर पड़ा रहा बिजली का नंगा तार नगरवासियों ने विद्युत कर्मचारियों को फोन कर सूचना देने कोशिश कि तो सीओजी फोन नम्बर स्वीचआफ था। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय जागरूक लोग रात के अंधेरे में निकलने वाले लोगों ने बिजली के तारों से लोगों को सतर्क करते रहे और लगातार विद्युत कर्मचारियों को फोन मिलते रहे परंतु कुंभकरण की नीद विद्युतकर्मी सोते रहे नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने नगर पंचायत कर्मियों को मौके पर भेजा और विद्युत कर्मचारियो से बात करने की प्रयास किया परंतु चेयरमैन का भी विद्युत कर्मियों का नहीं हो सका। कस्बे के पूर्व सभासद चंद्रबाबू रस्तोगी कुछ लोगों को लेकर पावर हाउस पहुचे गली में पड़े तारों को लाइन जुड़वाने का प्रयास किया। जब कस्बा वासी और स्थानीय प्रतिनिधियों के कोशिश के बावजूद कोई भी रिजल्ट प्राप्त नहीं हुआ तो कस्बा निवासी चंद्रशेखर प्रजापति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को कर दी जब डीएम के पास शिकायत पहुंची तब विद्युत कर्मी हरकत में आए और आनंद-फानन लाइन जोड़ दी गई।