
एनएचएम संविदा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएचसी में किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
नैमिष टुडे- मनीष यादव
कछौना/ हरदोई स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मी के समस्त संविदा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में शुक्रवार को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए एनएचएम संविदा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिनका विभाग द्वारा शोषण किया जाता है। समान कार्य के आधार पर समान वेतन दिया जाए, स्थानांतरण नीति बनाई जाए, संविदा कर्मचारियों हेतु ईपीएफ ग्रेड पे व डी०ए० का निर्धारण किया जाए व सीएचओ का पीबीआई उनके मानदेय के साथ जोड़ा जाए। सेवा समाप्त नर्स मेंटर का रिक्त पीएचएन कंप्यूटर के पद पर समायोजन किया जाए। विभिन्न मांगों को लेकर यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर संविदा कर्मी एनयमयम के मौजूद रहे।