ईको वैन व स्कूटी सवार लोगों ने छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की
नैमिष टुडे- मनीष यादव
कछौना, हरदोई। कोतवाली कछौना के अंतर्गत बालामऊ गांव का एक 13 वर्षीय छात्र विद्यालय कस्बा कछौना आते समय डबल नहर कलौली पुल पर एक ईको वैन के चालक ने छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की। छात्र की चीख पुकार से व वाहनों के आने से एक ईको चालक भाग गया। छात्र काफी भयभीत हैं। छात्र ने पूरे मामले की सूचना विद्यालय प्रबंधन को बताई। विद्यालय प्रबंधन ने पूरे प्रकरण की शिकायत कोतवाली कछौना को दी। दिए गए प्रार्थना पत्र में विद्यालय प्रबंधन ने बताया कक्षा 8 का छात्र निवासी बालामऊ वृहस्पतिवार की सुबह विद्यालय आ रहा था। इसी दौरान डबल नहर कलौली पुल पर खड़ी ईको वैन व स्कूटी खड़ी थी। ईको के लोग छात्रों को पड़कर वैन में बैठने लगे व स्कूटी सवार लोग छात्र को धक्का देकर ईको वैन में बैठा रहे थे। छात्र की चीज पुकार सुनकर आने वाले राहगीरों की नजर पड़ी, इसी बीच एक पुलिस कर्मी हेलमेट लगाकर गुजर रहा था। उसको देखकर अपहरण कर्ता छात्र को छोड़कर गौसगंज की तरफ भाग गए। इस घटना से छात्रों में काफी भय व्याप्त है, छात्र सहमा है। कछौना पुलिस ने ईको चालक व स्कूटी चालक व अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर कार्यवाई शुरू कर दी है। जागरूक लोगों का कहना है विद्यालय सुबह के समय व छुट्टी के समय रास्तों व संदिग्ध स्थलों पर पुलिस का मूवमेंट होना चाहिए, एक बड़ी घटना होते होते बची है।