औरंगाबाद में बड़ी ही अकीदत के साथ , चौक पर रख गया दशवें का ताज़िया

औरंगाबाद में बड़ी ही अकीदत के साथ , चौक पर रख गया दशवें का ताज़िया

संवाददाता – अज़मुददीन अहमद

औरंगाबाद/नैमिषारण्य मिश्रिख सीतापुर

औरंगाबाद के मशहूर दशवां मेले में बहुत दूर दूर से आये जायरीन

आज औरंगाबाद के मोहर्रम का दशवां मेले की शुरुआत आज हो गयी है जिसमे बहुत दूर दूर से जायरीन ताज़िया की जियारत के लिए पहुच रहे है । सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार रात 10 बजे पूर्व प्रधान अकील मियां की बड़ी चौक पर ताज़िया बड़ी ही अकीदत के रखा गया । जियारत करने वाले जायरीन देर रात तक हजारो लोग ताज़िया की ज़ियारत करने के लिए शामिल हुए।

हल्की बारिश ताज़ियादारो व मेले में आये दुकानदारों के लिए बनी मुसीबत

शाम को ही हल्की बारिश से ताज़ियादारो व दुकानदारों के लिए बनी परेशानी का सबब , हल्की बारिश से ताज़ियादारो के द्वारा कई प्रकार की ,व्यवस्था की गई थी जिसे इस बारिस के मौसम ने फीका कर दिया ।

दशवें का सबसे सबसे बड़ा ताज़िया पूर्व प्रधान अकील मियां के यहां बड़ी चौक पर रखा गया । लोगों ने ताजिया चौक पर रखकर शहादत को याद किया। रात भर ताजिया के जियारत के लिए लोग आते रहे। देर रात तक जायरीन नई बाजार ,कोट मुहल्ला, खंगला मुहल्ला, बारादरी, किला मुहल्ला, नायाब टोला और पुरानी बाजार होकर कमाईपुर तक रखी गयी ताज़िया की जियारत करते रहे । क्षेत्र के दर्जनों गांवो से बहुत से जायरीन हर वर्ग के सम्मिलित हुए। यहां पहुच कर जियारत कर मन्नत मांगी। औरंगाबाद के मशहूर दशवें मेले म में अटवा ,बीबीपुर , इस्लामनगर , परसपुर , भानपुर , मिश्रिख , कुतुबनगर , आंट, देहलरा , बडेरा , गोंदलामऊ , गोपौली , करुवामऊ , रहीमाबाद , बिनौरा , आदि गांवों से हजारो की तादाद में जायरीन देर रात तक आते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें