रंजिशन भागवत आचार्य को गोली मारकर हत्या का प्रयास, जीवन मौत से जूझ रहा कथावाचक, घटना के चार दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं आरोपी
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। अछनेरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचौरा में भग्वताचार्य 23 जुलाई को गांव से दो किलोमीटर दूर अपने निजी आश्रम पर सो रहे , रंजिशन भागवत आचार्य की गांव के ही लोगों ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। भागवतआचार्य साकेत हॉस्पिटल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। वहीं घटना के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार और रिश्तेदारों में रोष है। शनिवार को परिवार के लोग पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। पुलिस ने अस्पताल पहुंच गंभीर रूप से घायल भागवत आचार्य के बयान दर्ज किए हैं। घटना बिगत 23 जुलाई रात्रि 10:30 बजे की है ग्राम कचौरा निवासी भागवत आचार्य प्रेम सिंह उर्फ गोली के पुत्र कृष्णा सिंह ने थाना अछनेरा में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता गांव से दो किलोमीटर दूर खेतों में बने अपने निजी आश्रम पर सो रहे थे तभी गांव के किसी मामले को लेकर रंजिश पाल बैठे उमाशंकर पुत्र देशराज ने अपने परिवार के देशराज व जगदीश व अन्य के साथ मिलकर पहले तो पिता को करंट लगाकर मारने का प्रयास किया , जब पिता बेहोश हो गए तो उमाशंकर ने सर से सटाकर तमंचे से दो गोलियां मारी ,जिससे पिता लघु लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े , सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल भागवत आचार्य को प्राइवेट अस्पताल साकेत में भेजा जहां वह जीवन मौत से जूझ रहे हैं। वहीं घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। अछनेरा पुलिस गिफ्तार नहीं कर सकी है , जिससे परिवार में भय व्याप्त है। पीड़ित कृष्णा सिंह ने बताया कि वह शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करेंगे।