
कारगिल शहीद को किए पुष्प अर्पित
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसेरी चाहर निवासी वीर चक्र से सम्मानित कारगिल शहीद कुंवर सिंह को 26 जुलाई विजय दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा स्थल पहुंच पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान ग्रामीणों से वार्ता करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ने बताया कि आज देश कारगिल विजय युद्ध की 25वीं वर्षगांठ बना रहा है , 1999 में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान आर्मी व आतंकवादियों को कुचल कर विजय हासिल की थी तमाम जवानों को खोने के बाद भारतीय सेवा ने कारगिल युद्ध को जीत कर तिरंगा लहरा दिया था, आज देश के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले उन वीर जवानों को नमन किया गया। इस भीषण युद्ध में फतेहपुर सीकरी बसेरी काजी के कुंवर सिंह शहीद हुए थे जिन्हें आज पूरा क्षेत्र पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से शीलू चौधरी ,यदुवीर माहुरा ,आदित्य फौजदार, हरि ओम मंगल ,अजीत अग्रवाल, होला पहलवान, केदारनाथ समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।