
इंद्रदेव को मनाने तप पर बैठी महिला
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। फतेहपुर सीकरी राजस्थान सीमावर्ती फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में विगत करीब एक माह से बारिश नहीं होने से खेतों में खड़ी चरी ,बाजार मूंग आदि की फसलें सूख रही हैं। ग्राम पंचायत मई बुजुर्ग में आहत होकर इंद्रदेव को मनाने तप पर विगत दो दिन से महादेव मंदिर पर महिला प्रकाशी देवी पत्नी अर्जुन सिंह बैठ गई है। इंद्रदेव को प्रसन्न करने भजन कीर्तन हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इंद्रदेव प्रसन्न होकर क्षेत्र में बारिश नहीं करते महिला तप से नहीं उठेगी। इस दौरान मंदिर पर सरपंच हृदय चौधरी, बाली चौधरी,निखिल चौधरी आदि अन्य ग्रामीण व्यवस्था में लगे हुए हैं।