नए भारत के निर्माण की नींव को सशक्त बनाने वाला है यह बजट
कांग्रेस सरकार झूठ की बुनियाद या झूठ की दीवारें खड़ी करते हैं: राजकुमार चाहर
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा सातवीं बार पेश किये गये बजट को लेकर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि यह बजट रोजगार भी देगा और सरोजगार भी। यह बजट एक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का माध्यम बनेगा।
आगे उन्होंने कहा कि एक बात को देखकर मुझे बड़ा अफसोस हो रहा है कांग्रेस पार्टी के लोग और उनके साथ आम आदमी पार्टी के जो साथी बैठे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपका शासनकाल में जब-जब आपने शासन किया तो किसानों के लिए, खेत के लिए, गांव के लिए, कौन से नियम कौन सी योजनाएं, कौन से कानून बनाए जिससे किसानों की आय बढ़ सके। इन पर गिनाने के लिए कुछ नहीं है। यह झूठ की बुनियाद या झूठ की दीवारें खड़ी करते हैं। अफवाह फैलाते हैं लोगों में भ्रम पैदा करने का काम करते है। कांग्रेस पार्टी अगर माफी भी लगातार किसानों से मांगे तो देश की जनता देश के किसान कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे। चाहर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अरे आप तो छोड़िए आपके नेता को तो यह नहीं पता होगा जौ की बाल कैसी होती है और गेहूं की बाल कैसी होती है, आपके नेता को नहीं पता होगा हरी मिर्च कहां लगती है और लाल मिर्च कहां लगती है। आप किसानियत की बात करते हो। चाहर ने कहा ये जो बजट आया है ये गांव के गरीब, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, बेरोजगार, नौजवान, महिलाएं, आदिवासी, पीढ़ीत, शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित कहना चाहिए एक देश भर के जनमानस के लिए एक बहुत ही ऐतिहासिक बजट हमारे देश के वित्त मंत्री ने पेश किया है। चाहर ने कहा यह जो गांव में रहने वाले लोग हैं जो बस्तियों में रहने वाले लोग हैं जो गरीब है जो शोषित और पीड़ित वर्ग है यह उनको न्याय देने वाला बजट है। यह श्रमिकों से लेकर सभी वर्गों को जो अनेक प्रकार की योजनाएं देने का काम किया है उनकी उन्नति का रास्ता इस बजट से होकर निकलेगा। आदिवासी दलित पिछड़ों को यह सशक्त बनाने वाला बजट है।
राजकुमार चाहर ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि अभी आम आदमी पार्टी के साथी अपना भाषण दे रहे थे में इनसे पूछना चाहता कि दिल्ली में आपकी सरकार है दिल्ली के अंदर किसान को कृषि का दर्जा नहीं है,किसान को कृषि की सुविधा नहीं मिलती है,किसान को कोई भी सुविधा दिल्ली के अंदर नहीं मिलती है। यह किसान की बात करते है। कृषि बजट में किसानों की आय कृषि बजट में निरंतर बड़े इसकी लगातार चिंता करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।
कांग्रेस सरकार अपने शासन कॉल की किसानों के लिए एक योजना बता दें
चाहर ने कांग्रेस के नेताओ को चुनोती देते हुए कहा की बीच-बीच में कांग्रेस वाले कोई अपनी एक योजना जरूर बता दे किसानों के लिए जो आपके शासनकाल में कभी हुई हो। केवल कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का कार्य किया है। चाहर ने कहा अभी तो 100 से 99 पर आये और आंगे आने वाले समय मे 99 से 39 पर रह जाओगे। चाहर ने कहा पुराने समय मे साहूकारों का समय हुआ करता था तो ये लोग किसानों को बोलने नहीं देते थे।
चाहर ने की किसान क्रेडिट कार्ड चर्चा की
जब कांग्रेस पार्टी की सरकार होती थी तब साहूकार के चंगुल में किसान हुआ करता था। खेती करने के लिए साहूकारों से लोन लेना पड़ता था, खेत तक गिरवी रख जाते थे किसान अपनी बच्चों की शादी करने के लिए अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए कर्ज लेता था। उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने केसीसी कार्ड किसानों को दिया और आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पशु पालन ओर मछली पालन को जोड़ने का काम हमारे किसान क्रेडिट कार्ड में किया है। जिस प्रकार से आज पशुपालन और मछली पालन को जोड़ा है मेरा किसान आगे बढ़ता जा रहा है।
कांग्रेस ने डीएपी ओर यूरिया के लिए
किसानों पर लाठीचार्ज करवाया
चाहर ने डीएपी और यूरिया पर बोलते हुए कहा कि मुझे याद है हम लोग भी जाया करते थे साइकिल पर जब कांग्रेस की सरकार में किसानों पर डीएपी ओर यूरिया लेने पर लाठीचार्ज होता था। चाहर ने कहा कांग्रेस की सरकार थी और मुझे याद है मेरे मध्य प्रदेश के साथी यहां बैठे हैं मध्य प्रदेश के अंदर किसानों ने आंदोलन किया और कांग्रेस की सरकार ने मेरे निहत्ते किसानों के ऊपर गोली चलाई जिसमे 29 किसान मारे गए और उनको किसानों का तरस भी नही आया।चाहर ने कहा अब तो समय बदल गया है आज तो यूरिया नीम कोटेडभी हो गया है,आज तो यूरिया नैनो भी हो गया है आज तो मुझे बोरी पीठ पर लेन की जरूरत भी नही है। अब तो हम नैनो यूरिया घर लेकर आते है।