साबुन लदे डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर

साबुन लदे डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर

युवक गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर

बल्दीराय (सुलतानपुर)

मुसाफिरखाना–देवरा मार्ग पर बहुरांवा गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मजदूर लेने के लिए जा रहे बल्दीराय निवासी शिवांक (21 वर्ष), पुत्र अशोक अग्रहरि, को साबुन लदे डीसीएम वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें