सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में बैठक हुयी सम्पन्न

सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक के दौरान लम्बित आवेदनों एवं उनके निस्तारण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा शीघ्रता से निस्तारण कर अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी आवेदन लम्बित है उनका शतप्रतिशत निस्तारण कर दिया जाये। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक नोडल नामित कर दें, जो बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुये प्राप्त ऋण आवेदनों का निस्तारण करा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटरी दुकानदारों को डिजिटल लेन-देन के बारे में बताया जाये, जिनके पास फोन है उनको क्यूआर कोड से लेनदेन कराया जाये, जिससे उनकी प्रतिदिन की कमाई सीधे उनके खाते में जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी इनएक्टिव वेन्डर्स को चिन्हित करते हुये क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाये तथा क्यूआर कोड के माध्यम से ही लेनदेन कराया जाये, जिनको डिजिटल लेन-देन के बारे में न जानकारी हो उनकी ट्रेनिंग दे दी जाये।
बैठक के दौरान पी0ओ0 डूडा सुधीर गिरी, लीड बैंक मैनेजर सहित सभी अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें