
============================== मेरठ में बदमाशों ने की 10 लाख की चोरी SBI की एटीएम मशीन काटकर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम SBI बैंक अधिकारियों ने चोरी की वारदात को 8 घंटे छुपाए रखा* ==============================
मेरठ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी ============================== मेरठ उत्तर प्रदेश ========≈=====================
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गगन एन्क्लेव के पास गुरुवार को बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम पर धावा बोल दिया। चोर यहां से एटीएम मशीन काटकर दस लाख रुपये चोरी कर ले गए। पूरे मामले में बैंक के अधिकारी आठ घंटे तक चोरी की घटना को छुपाए रहे। बाद में एसपी सिटी को चोरी की सूचना हुई। एसपी सिटी ने सीसी टीवी फुटेज खंगालने के लिए पुलिस लगाई गई है। पुलिस अधिकारियों ने बैंक के मैनेजर से भी घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के अनुसार रोहटा रोड पर गगन एंक्लेव के पास एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। गुरुवार को बदमाश एटीएम मशीन को कटर से काटकर 10 लाख रुपए ले गए। आठ घंटे बाद बैंक अधिकारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बैंक अधिकारियों ने इस घटना को तब तक छुपाए रखा। बाद में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की।
पुलिस का कहना है की बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना की है। एक माह पहले खरखौदा क्षेत्र के फफूंडा में भी एटीएम मशीन काटने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश कैश तक नहीं पहुंच पाए थे। पुलिस का कहना है की एटीएम में आग लगाई गई और इसके बाद एटीएम को काटकर कैश उड़ाया। बदमाश अपने साथ सीसी टीवी भी तोड़कर ले गए। एसपी सिटी का कहना है की पुलिस की दो टीमें लगाई गईं हैं। अलग अलग स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।