बारूद के धमाके से थर्रा रहा था बुड़बुड़ खदान के 5- 7 कि.मी. का दायरा, सांसद प्रतिनिधि के प्रयास से जांच होने तक कलेक्टर एवं पुरातत्व विभाग ने हैवी ब्लास्टिंग पर लगाया रोक

बारूद के धमाके से थर्रा रहा था बुड़बुड़ खदान के 5- 7 कि.मी. का दायरा, सांसद प्रतिनिधि के प्रयास से जांच होने तक कलेक्टर एवं पुरातत्व विभाग ने हैवी ब्लास्टिंग पर लगाया रोक,
_________

कोरबा/पाली:- एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सराईपाली परियोजना अंतर्गत पाली के समीप संचालित बुड़बुड़ खुली खदान में किये जाने वाले हैवी ब्लास्टिंग से हो रहे क्षति को रोकने सांसद प्रतिनिधि एवं गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य प्रशांत मिश्रा द्वारा एसईसीएल प्रबंधन को अनेको समझाइश और अततः आंदोलन की चेतावनी पश्चात त्रिपक्षीय वार्ता के बाद भी मनमानी व ढीठ रवैया अपनाए खान प्रबंधन द्वारा लगातार किये जा रहे बारूद के धमाके से खदान के पाँच- सात किलोमीटर के दायरे को बुरी तरह से थर्राते हुए क्षेत्र को दहशत में डाल दिया था। एसईसीएल की इस मनमानी को लेकर सांसद प्रतिनिधि श्री मिश्रा ने हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने और पाली स्थित ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहर वाले शिवमंदिर को बचाने कलेक्टर, पुरातत्व विभाग और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसके जवाब में कलेक्टर एवं पुरातत्व विभाग ने बुड़बुड़ प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए है कि ब्लास्टिंग से प्रभावित क्षेत्रों सहित ऐतिहासिक शिवमंदिर को भारी नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है, और पुरातत्व विभाग एवं प्रशासन की टीम द्वारा जब तक इस नुकसान का निरीक्षण पूरा नही कर लिया जाता तब तक हैवी ब्लास्टिंग पर पूर्ण रोक लगाई जाए। उधर एसईसीएल ने सफाई देते हुए हैवी ब्लास्टिंग को पांच सौ मीटर के दायरे तक प्रभावशील होने और मानक स्तर का बताकर गुमराह कर रहा है, जबकि सारे नियम- कायदों को परे रख खदान में किये जाने वाले ब्लास्टिंग से 5- 7 किलोमीटर के दायरे में भारी कंपन के साथ अनेकों मकानों में गहरी दरारें आने व जल स्तर नीचे चले जाने के अलावा पाली के प्राचीन शिवमंदिर पर भी प्रभाव पड़ा है। एसईसीएल प्रबंधन और इनके अधीन बुड़बुड़ खदान में उत्पादन की जिम्मेदारी सम्हालने वाले लापरवाह अधिकारी सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के समझाईश को हमेशा से अनदेखा करते आते रहे है। किंतु अधिकारी श्री मिश्रा को हल्के में ना लें, क्योंकि प्रशांत के खून में संघर्ष है, और जनता हित के लिए वे एसईसीएल के चूल्हे हिला देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें