
अपर जिलाधिकारी सीतापुर की अध्यक्षता में थाना कमलापुर में संपन्न हुआ समाधान दिवस
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर अपर जिलाधिकारी सीतापुर नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे थाना कमलापुर में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर प्रवीन रंजन सिंह थाना कमलापुर पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई की गई तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों के तत्काल निष्पक्ष व नय्योचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु को निर्देशित किया गया समाधान दिवस मे राजस्व विभाग से सम्बंधित 4 शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त हुऐ वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना कमलापुर भानुप्रताप सिंह की कुशल कार्यशैली के चलते पुलिस विभाग का कोरम शिकायतो से खाली रहा
इस मौकेपर नवागत तहसीलदार सिधौली मुकेश कुमार शर्मा ,कस्बा इंचार्ज कमलापुर तेज बहादुर सिंह,राजस्व निरीक्षक कसमण्डा महेंद्र पाण्डेय,लेखपाल मनमोहन कटियार,पवन राय, ममता सिंह, वर्षा जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश अवस्थी,आदि लोग उपस्थित मौजूद रहे