
सचिव हिमाली पाण्डे पर प्रधान ने लगाया फर्जी भुगतान करने का आरोप
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर विकास खंड बिसवां की ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर फर्जी वाउचर के द्वारा लाखों रुपए का गमन करने का आरोप लगाया है ग्राम पंचायत छी के ग्राम प्रधान रामनरेश ने ब्लॉक से लेकर जिले तक लिखित शिकायत पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पांडे पर फर्जी वाउचर बनाकर लाखों रुपए गमन करने का आरोप लगाया है ग्राम प्रधान ने बताया कि 4 जुलाई 2024 को ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पांडे ने ओटीपी बताने को कहा जब मैंने पूछा कौन सा पेमेंट करना है तो हिमाली पांडे ने कहा मानदेय का पेमेंट करना है सामुदायिक शौचालय केयर टेकर पंचायत सहायक का पेमेंट है लेकिन ग्राम प्रधान का कहना है कि मानदेय का पेमेंट किया ही नहीं गया और सचिव हिमालहिमाली पांडे द्वारा फर्जी वाउचर बनाकर राजा राम इंटरप्राइजेज ₹15000 ₹20850 2200 रुपए 2972 रुपए 87052 रुपए का भुगतान कर दिया गया और नवीन पंप स्टोर पर 24350 हरिओम सेवा केंद्र पर ₹21000 दीपक वर्मा पर 15300 अखिलेश पुत्र राजाराम पर 11376 रुपए का फर्जी भुगतान किया गया जो कुल मिलाकर लाखों रुपए का पेमेंट सचिव हिमाली पांडे द्वारा गमन कर दिया गया जबकि ग्राम प्रधान ने बताया कि सचिव हिमाली पांडे द्वारा विगत कई महीनो से विकास कार्य होने नहीं दे रहे हैं प्रधान का कहना है मेरे किसी भी वाउचर पर प्रमाणिक हस्ताक्षर नहीं है गौरतलब हो की सचिव हिमाली पांडे अपने ऐसे ही कारनामों के चलते अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं उनके अनेक भ्रष्टाचार के प्रकरण आए दिन देखने को मिलते रहते हैं इससे पूर्व जब वह विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत की बागडोर का जिम्मा निभा रही थी तब भी लगातार अखबारों की सुर्खियों में बनी रहती थी उनके अधीनस्थ करीबियों का नाम न छापने की बात कहते हुए दबी जुबान यह भी कहना है कि इनका यह कोई नया काम नहीं है ऐसे कारनामे करना इनका पेशा बन चुका है क्या इनके पीछे किसी बड़े अधिकारी का हो सकता है हाथ या फिर लाखों रुपए के गमन वाले पैसो मे हो जाएगी अधिकारियों की हिस्सेदारी या फिर होगी कार्यवाही यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा