खलिहान की भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे भूमाफिया पर दर्ज हुई एफआईआर

खलिहान की भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे भूमाफिया पर दर्ज हुई एफआईआर

नैमिष टुडे/ मनीष यादव

कछौना, हरदोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं किसी भी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा। इसी क्रम में उप जिला अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मी ने ग्राम सभा कछौना देहात की सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कोतवाली कछौना में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कछौना देहात की खलियान की भूमि गोल बिल्डिंग कस्बे कछौना से पावर हाउस मार्ग के मध्य स्थित है। जिस पर दर्जनों लोगों ने कई वर्षों से अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य कर लिए हैं। इस पूरे प्रकरण को सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता शिवेंद्र सिंह शिवाली ने शासन प्रशासन को अवगत कराया। जिस पर प्रशासन ने टीम गठित का जांच शुरू कर दी। खलिहान की भूखंड संख्या 431 पर गांव का निवासी मन्नी लाल पुत्र नोखे निवासी अंबेडकर नगर कछौना पतसेनी ने पक्का निर्माण कार्य करा रहें थे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उप जिला अधिकारी को दी। जिसपर उप जिला अधिकारी ने संबंधित लेखपाल मोहम्मद सलमान को अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। राजस्व कर्मी मोहम्मद सलमान की आख्या पर कोतवाली कछौना में आरोपी मन्नी लाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध भूमाफियाओं को कड़ा संदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें