
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत समस्त पात्र दिव्यांगजन को गुणवत्तापूर्ण उपकरण वित्तरित करने हेतु कार्य योजना की गई निर्धारित
विभिन्न पात्र दिव्यांगजन को लाभान्वित किये जाने हेतु प्रातः दस बजे से अपरान्ह् एक बजे तक विभिन्न तिथियों में होगा शिविर का आयोजन
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा / शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत समस्त पात्र दिव्यांगजन को ससमय गुणवत्तापूर्ण उपकरण वित्तरित करने हेतु कार्य योजना निर्धारित की गयी है, जिसके क्रम में विभिन्न पात्र दिव्यांगजन को लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हांकन शिविरों का आयोजन प्रातः दस बजे से अपरान्ह् एक बजे तक प्रस्तावित है, जिसमें दिनांक 16 जुलाई 2024 को बीआरसी बाह में पात्र दिव्यांगजन को उपकरण वितरित किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 19 जुलाई को बीआरसी बरौली अहीर, दिनांक 24 जुलाई को बीआरसी बिचपुरी, दिनांक 26 जुलाई को बीआरसी एत्मादपुर, दिनांक 31 जुलाई को बीआरसी फतेहाबाद, दिनांक दो अगस्त को बीआरसी फतेहपुर सीकरी, दिनांक सात अगस्त को बीआरसी जगनेर, दिनांक 09 अगस्त को बीआरसी जैतपुर कलां, दिनांक 14 अगस्त को बीआरसी खन्दौली, दिनांक 16 अगस्त को बीआरसी खेरागढ़, दिनांक 21 अगस्त को बीआरसी पिनाहट, दिनांक 23 अगस्त को बीआरसी सैंया, दिनांक 28 अगस्त को बीआरसी शमशाबाद, दिनांक तीस अगस्त को विकास खण्ड अकोला, दिनांक 31 अगस्त को विकास खण्ड अछनेरा तथा एक सितम्बर 2024 को राजकीय संकेत विद्यालय परिसर, विजयनगर में पात्र दिव्यांगजन को उपकरण वितरित किया जायेगा।