एजेंडा जारी होने के बावजूद बैठक की गई निरस्त

एजेंडा जारी होने के बावजूद बैठक की गई निरस्त

महमूदाबाद-सीतापुर

विकास खंड पहला के ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा से दो बार हारने वाली भाजपा का सितम यहां जारी है ऐसा आरोप है। बता दें कि गुरूवार को ब्लाक पहला परिसर में काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान ब्लाक में ही धरने पर बैठ गए और ब्लाक अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप जड़ते हुए नारेबाजी की। क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों का कहना है कि 11 जुलाई गुरूवार को ब्लाक पहला की बोर्ड बैठक आयोजित थी, जिसके लिए सभी बीडीसी व प्रधानों को एजेंडा भी जारी किया गया था। इसी के चलते क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान ब्लाक में आए थे। लेकिन ब्लाक में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। जिसके बाद आक्रोशित क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र कुमार उर्फ अजय यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज 11 जुलाई को ब्लाक की बोर्ड बैठक बुलाई गई थी,जिसके लिए सभी बीडीसी और प्रधानों को भी बुलाया गया था। लेकिन 10 जुलाई की देर रात खंड विकास अधिकारी का एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगता है। जिसमें लिखा गया कि 11 जुलाई को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पहला की आगामी बैठक हेतु एजेंडा प्रथम रूप से जारी किया जाएगा। यह सूचना पत्र जारी कर दी गई थी। ब्लाक प्रमुख अजय यादव ने इस पत्र के जवाब में लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि इस पत्र पर खंड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर हैं। फिलहाल पहला का महाभारत थमने का नाम नहीं ले रही है, मौके पर मौजूद तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी का भारी-भरकम बल यह साबित करता रहा कि कैसी भी नौबत आ सकती है जिससे निपटने की पहले से ही तैयारियां जिम्मेदारों ने कर रखी है। मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि मनमाने तरीके से ब्लॉक में नियुक्त अधिकारी भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं। ऐसे में कोई भी ब्लॉक की बदहाली का हाल-चाल नहीं ले रहा है। लोग अपनी समस्या को लेकर तो यहां आते हैं मगर खाली हाथ लौट कर चले जाते हैं। कुछ समय बाद सीतापुर सांसद राकेश राठौर भी वहां धरने में शामिल होते हैं। मीडिया से बात करते हुए सांसद राकेश राठौर ने बताया कि ब्लॉकों के हाल बेहाल है। भ्रष्टाचारी चरम पर है। ऐसे में मैं बता देना चाहता हूं कि अब और मनमानी चलने वाली नहीं है। या तो कार्यशैली में अधिकारी सुधार लाएं या फिर चले जाएं। मनमाने तरीके से अधिकारी काम कर रहे हैं जिन पर बहुत जल्दी अंकुश लग जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने पहली लड़ाई खैराबाद से शुरू की है और अभी आगे पूरे जिले में बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने ब्लाक पहला में तैनात जे ई सुंदरलाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज है साथ ही कहीं पर सोने चांदी की बड़ी दुकान है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की जांच भी होनी चाहिए। जिससे रिटायरमेंट के बाद तक उन्हें चक्कर काटने पड़े। जनता का पैसा जनता की सुविधाओं के लिए मुहैया कराया जाता है ऐसे में कुछ भ्रष्ट्र अधिकारी इसका दुरुपयोग कर जनता का पैसा हड़प कर जाते हैं। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव में एक मत से सपा के अजय यादव चुनाव जीत चुके हैं, उस समय भी पहला में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
आपको बता दें कि विकास खंडों में से सिर्फ दो ही ऐसे ब्लाक हैं, जहां पर सपा का कब्जा हुआ है। यह दोनों ब्लाक महमूदाबाद से 6 बार के विधायक रहे और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा के इलाके के हैं। इस मामले में ब्लाक प्रमुख पहला अजय यादव की ओर से जिलाधिकारी को संबोधित अपनी मांगों का एक पत्र भी भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि 11 जुलाई को ब्लाक में बोर्ड बैठक होनी थी और 10 जुलाई को बैठक निरस्तीकरण का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, बैठक निरस्तीकरण की सूचना उन्हें भी नहीं दी गई। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विकास कार्य ठप पड़े हैं, जबकि ब्लाक के पास 12 करोड़ रुपए डम्प पड़े हैं, जिनसे विकास कार्य होने हैं, मीटिंग न होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। एसडीएम शिखा शुक्ला के पहुंचने पर मामला शांत हुआ एवं जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सौंपा गया। इस मौके पर सीओ सिधौली, सीओ महमूदाबाद, कोतवाली प्रभारी महमूदाबाद, थाना प्रभारी रामपुर कला, थाना प्रभारी सदरपुर के साथ भारी पुलिस बल व पीएसी बल मौजूद रहा।क्या

रहा महमूदाबाद ब्लॉक का हाल?

महमूदाबाद

ब्लॉक परिसर में आयोजित बोर्ड बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई। बैठक 1 बजे आयोजित की गई थी जिसके लिए तैयारियां भी की गई थीं लेकिन कोरम पूरा न हो सका। ब्लॉक प्रमुख मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न एजेंडों पर चर्चा के बाद बीडीओ द्वारा बैठक स्थगित कर दी गई।
ब्लॉक महमूदाबाद परिसर की बोर्ड बैठक में 83 में से 25 बीडीसी, 70 में 27 प्रधान उपस्थिति हुए। कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि लगातार तीसरी बैठक कोरम के अभाव में स्थगित की गई है। बैठक में 12 एजेंडों पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक चर्चा की गई जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों में अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।मौके पर बीडीओ श्रीश गुप्ता सहित सभी ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें