ट्रक गड्ढे में गिरा, चालक की मौत, खलासी बाल बाल बचा

ट्रक गड्ढे में गिरा, चालक की मौत, खलासी बाल बाल बचा

 

महमूदाबाद-सीतापुर। बुधवार देर रात सदरपु र थाना क्षेत्र में जहांगीराबाद ईदगाह के पास पुलिया को तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे केबिन में फंसकर चालक की मौत हो गई तथा खलासी बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर सदरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन शव ट्रक में फंसकर कीचड़ में दबा होने से सुबह तक निकाला नहीं जा सका। सुबह मजदूरों के माध्यम से भारी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया तथा पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। गुरुवार सुबह से ही घटना स्थल पर देखने के लिए भारी भीड़ पहुंच गयी, जिससे पुलिस को मशक्कत करनी‌‌ पड़ी।
जानकारी के अनुसार नेपाल से ट्रक रांगा धातु की प्लेटें लादकर नोएडा के लिए जा रहा था। ट्रक जिला मुरादाबाद के मूंड़ा पांडे थाना क्षेत्र के बेलवाड़ी मजरा निवासी लगभग चौबीस वर्षीय दिनेश यादव पुत्र वीर सिंह चला रहा था व साथ चल रहा गुड़गांव निवासी खलासी मुकेश केबिन में सो रहा था।बुधवार देर रात लगभग 12:30 बजे जब वह सदरपुर थाना क्षेत्र में सीतापुर – बहराइच मार्ग पर जहांगीराबाद कस्बे के निकट ईदगाह के पास बनी पुलिया के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग को तोड़ता हुआ ट्रक का अगला हिस्सा गड्ढे में जा गिरा। चालक केबिन में ही फंसकर दब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। जहां ट्रक का अगला हिस्सा गिरा वहां गड्ढे में पानी व कीचड़ भरा हुआ था। केबिन में सो रहा खलासी किसी तरह सामने का शीशा तोड़ कर बाहर निकला तथा पानी में तैर कर सड़क पर पहुंचा तथा चालक ट्रक के केबिन में ही फंसा रहा।ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह भारी भरकम पुलिया की पूरी रैलिंग तोड़ता हुआ गड्ढे में जा गिरा तथा ट्रक के अगले पहिया टूट कर अलग‌ हो गये।
सूचना मिलते ही देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह अपने हमराही दीवान धर्मेंद्र कुमार व आरक्षी शुभम तिवारी के साथ दलबदल सहित मौके पर पहुंच गये तथा दो हाइड्रा मशीनों को मंगाकर केबिन में दबे चालक को निकालने का प्रयास किया फिर भी ट्रक में लदी लगभग 25 टन रांगा धातु की प्लेटें केबिन पर पहुंच जाने तथा ट्रक के अगले पहिया टूट जाने से काफी मशक्कत के बाद भी चालक के शव को बाहर नहीं निकाल पाये। सुबह होने पर मजदूरों को बुलाकर दो बड़ी हाइड्रा मशीनों के माध्यम से शव को लगभग तेरह घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। रेउसा क्षेत्र में बाढ़ के हालात जानने के लिए जा रहे उपजिलाधिकारी बिसवां भी भीड़ देखकर रुक गये तथा पुलिस से जानकारी ली साथ ही जल्द से जल्द राहत कार्य कराकर शव को बाहर निकलवाने के लिए कहा। इस बीच कुछ समय के लिए सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं जिन्हें जल्द ही पुलिस ने रास्ता साफ कराकर आवागमन बहाल कराया। इस मौके पर हजारों की‌ संख्या में दर्शकों की भीड़ भी उमड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें