
खाते से उड़े 29 हज़ार, बैंक कर्मियों पर लगाया रुपये निकालने का आरोप
महमूदाबाद-सीतापुर /नगर स्थित एक बैंक के ग्राहक के खाते से बीते गुरुवार को 29 हज़ार रुपये कट गए, सही जानकारी बैंक कर्मियों द्वारा न दिए जाने पर गुस्साए ग्राहक ने आईजीआरएस सहित बैंक के हेडऑफिस से शिकायत की है।
नगर के मोहल्ला कटरा निवासी मोहित कुमार गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने बताया है कि उसका बैंक एकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा महमूदाबाद में संचालित है। बीती 11 जुलाई को शाम करीब 4: 43 बजे उसके मोबाइल पर 29,000 रुपए बैंक एकाउंट से कटने का मैसेज आया। प्रार्थना पत्र के अनुसार मोहित द्वारा इस बीच कोई भी लेनदेन या ट्रांजैक्शन नहीं किया गया था। शुक्रवार को पीड़ित जब बैंक के कैशियर से मिला तो उनके द्वारा बैंक स्टेटमेंट दे दिया गया और प्रार्थना पत्र के अनुसार पैसे कटने को लेकर कैशियर द्वारा कुछ भी जानकारी नहीं दी गई। पीड़ित ने बैंक के कैशियर व मैनेजर पर आरोप लगाया है कि उनकी मिली भगत से रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित मोहित ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है, और मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल सहित बैंक के हेडऑफिस को मेल करके शिकायत की है, और मांग की है कि उसके रुपये दिलवाए जाये।