
पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत
महमूदाबाद-सीतापुर
थाना सदरपुर इलाके के शिवपुर देवरिया गावँ निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामलखन की मौत पंखे में उतरे करेंट लगने से हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंखे में उतर आए करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अनिल पेशे से मजदूर था। करंट लगने के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम की कार्यवाही से मना कर दिया।