श्री सिद्धेश्वर रुद्र महायज्ञ भक्ति ज्ञान संत सम्मेलन का शुभारंभ महंत पवन गिरि जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली(सीतापुर) स्थानीय नगर के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में न्यायाधीश शनिदेव महाराज के 16 वे प्राण प्रतिष्ठा के रूपांतरण दिवस के अवसर पर
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्रबंधक स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के समायोजन में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 21 वर्षो बाद श्री सिद्धेश्वर रुद्र महायज्ञ भक्ति ज्ञान संत सम्मेलन के शुभारंभ सोमवार को सायं बेला में श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत पवन गिरि जी महाराज व संयुक्त रूप से अन्य संतो के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत हुई। वही द्वितीय दिवस प्रातः बेला में यज्ञाचार्य आचार्य अनिल मिश्रा के निर्देशन में अन्य आचार्यो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञमंडप में यजमान सुनीता मिश्रा पत्नी उत्तम मिश्रा के द्वारा पञ्चांग वेद पूजन,यज्ञ मंडप प्रवेश,आचार्य वरण पूजन सम्पन्न कराया गया। यज्ञ समायोजक स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि प्रतिदिन सत्संग प्रवचन अपरान्ह -3:00 बजे साँयकाल 6:00 बजे तक रात्रि – 8:00 बजे से 11:00 बजे तक संतो के द्वारा श्रवण कराये जायेगे। इस अवसर पर महेश्वरानंद सरस्वती,पं0राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,रजनीश पाण्डेय, सुबोध अवस्थी श्रवण कुमार ,वेद मिश्रा,रामासरे पाण्डेय,शत्रुघ्न तिवारी,शिवसागर दीक्षित,हरी, ज्ञानेश,देवेश शुक्ला,विमल शुक्ल,अनुज मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव,राधे राजपूत,रामनरेश जगदेव सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।