
ग्रह स्वामियों व्दारा सरकारी नाला पाट देने आधा गांव तालाब के रूप में तब्दील
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर में सीतापुर हरदोई मार्ग के किनारे स्थित मकान स्वामियों ने सरकारी नाले को पाट कर बरसाती जल निकास पूरी तरह से बंद कर दिया है । जल निकास बंद होने के कारण भूतेश्वर महादेव आश्रम सहित आधा गांव पूरी तरह तालाब के रूम में तब्दील हो गया है । आश्रम के महंत श्रीकांतपुरी उर्फ छोटू बाबा ने जानकारी देते हुए बताया है । सीतापुर हरदोई मार्ग के पस्चिम आश्रम और गांव की जल निकासी हेतु ग्राम पंचायत व्दारा सरकारी नाले का निर्माण कराया गया था । उसी से आधे गांव का जल निकास संभव होता था । परंतु सीतापुर हरदोई रोड के किनारे पस्चिम साइड में दर्जनों मकान स्वामियों ने अपने मकान निर्मित करा लिए है । मकान के सामने से निकले सरकारी नाले को मिट्टी डालकर पाट दिया है । जिससे आधे गांव का जल निकास पूरी तरह से बंद हो गया है । और आधा गांव तालाब के रूप में तब्दील हो गया है । आश्रम के महंत का आरोप है । कि वह जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त कराने हेतु कई बार ग्राम प्रधान रामपाल से कह चुके है । परंतु उनके द्वारा अभी तक जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई जा सकी है । इस लिए यहां के निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान ओर आकर्षित कराते हुए ग्राम जसरथपुर की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की हैं ।