विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से पंद्रह दिनों से पड़ा खराब , ग्रामीणों को बिजली की समस्या

विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से पंद्रह दिनों से पड़ा खराब , ग्रामीणों को बिजली की समस्या

महमूदाबाद , सीतापुर

जनपद सीतापुर के महमूदाबाद ग्रामीण इलाके के सिरौली गांव में ग्रामीणों के मुताबिक पंद्रह दिन पहले गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने खराब पड़ा हुआ है। सिरौली गांव निवासी रफीक अहमद , अनुरुद मौर्या , नितिन मौर्या , जय करन , अरविन्द ,मुशीर समेत भारी संख्या मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गांव को बिजली देने वाला विद्युत ट्रांसफार्मर लगभग 15 दिनों से खराब पड़ा है। जिसकी शिकायत 1912 पर गांव के काफी लोगों ने अपने अपने फोन से 1912 डायल कर के बिजली न मिलने से अपनी अपनी समस्या को बताते हुए शिकायतें दर्ज कराई है। मगर अभी तक 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी गांव के लोगों को बिजली नहीं मिल पाई है। तो वहीं रफीक , नितिन , अनुरूध , हुस्न बानो समेत कई लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत सिरौली में प्राथमिक विद्यालय , पंचायत भवन में बिजली से होने वाले लगभग सभी कार्य बन्द पड़े हुए है। गांव की महिलाओं ने बताया कि बिजली न मिलने से अपने अपने घरों में अंधेरे में रहने को मजबूर है। बच्चें अपनी पढ़ाई लिखाई भी नही कर पा रहें है। पंचायत भवन से जारी होने वाले ग्राम पंचायत के कार्य भी बिल्कुल बन्द पड़े है। ऐसी तमाम समस्याएं ग्राम पंचायत सिरौली में बिजली न आने से बनी हुई है

इनसेट

और वहीं सिरौली चौराहे पर भी बिजली न आने से जन सेवा केन्द्रों का भी कार्य बन्द पड़ा है। जिससे आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने व इन प्रमाण पत्रों की प्रिंट निकालने में समस्या आ रही है। सिरौली में आर्याव्रत बैंक भी है। जहां पर खाता धारकों को समस्या है। इसी तरह कई अन्य सिरौली के दुकानदारों ने भी बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिससे सिरौली चौराहे के लोगों को बिजली की समस्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें