देर रात पुलिस कमिश्नर ने कई थाना प्रभारी बदले, कई नए दारोगाओं को थानों का प्रभार मिला

देर रात पुलिस कमिश्नर ने कई थाना प्रभारी बदले, कई नए दारोगाओं को थानों का प्रभार मिला

बाह, इरादत नगर, शाहगंज थाने के प्रभारी किए गए साइड लाइन

 

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के द्वारा देर रात भारी संख्या में थाना प्रभारी के तबादले किए गए हैं। कई नए दारोगाओं को भी चार्ज मिला है। यह 2017, 2018, 2019 बैच के हैं। चंद साल की ही नौकरी में उन्हें थाने की कमान दे दी गई है, यह देखकर उनके चेहरे खिले हुए हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें अभी अच्छी चौकी भी नहीं मिली थी और सीधे थाना मिल गया है। उनकी खुशी का ठिकाना देखते नहीं बन रहा है।
फतेहाबाद थाना प्रभारी राकेश कुमार को खंदौली थाने का प्रभारी, संजय प्लेस चौकी प्रभारी निशामक त्यागी को थानाध्यक्ष कमला नगर, जिले के एसओजी प्रभारी भानु प्रताप यादव को ट्रांस यमुना थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष बमरौली कटारा रोहित कुमार को थानाध्यक्ष लोहामंडी, कुशल पाल सिंह को कोतवाली से थाना प्रभारी शाहगंज, शाहगंज थाना प्रभारी अमित कुमार मान को विवेचना सेल, अछनेरा थाने से धर्मेंद्र कुमार को थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी अछनेरा देवी प्रसाद तिवारी को थाना प्रभारी एत्माउद्दौला, चुनाव सेल से विनोद कुमार मिश्रा को थाना प्रभारी अछनेरा, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ में तैनात ब्रह्मपाल सिंह को थाना प्रभारी पिनाहट, डौकी थाने में तैनात थाना प्रभारी रामपाल सिंह को थाना प्रभारी बाह, बाह में तैनात श्याम सिंह को विवेचना सेल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पीआरओ योगेंद्र सिंह को थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर, सिकंदरा थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहित शर्मा को थानाध्यक्ष निबोहरा, थाना प्रभारी शमशाबाद बृजेश पाल गिरी को थाना प्रभारी फतेहाबाद, छत्ता थाने के थाना प्रभारी हंसराज भदोरिया को थाना प्रभारी शमसाबाद, सिकंदरा थाने में तैनात दरोगा सौरभ सिंह को थानाध्यक्ष बमरौली कटारा, टीपी नगर चौकी प्रभारी केवल सिंह को थानाध्यक्ष किरावली, प्रभारी चुनाव सेल जय नारायण सिंह को थाना प्रभारी डौकी, प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बृजेश कुमार गौतम को थाना प्रभारी छत्ता, एसओजी प्रभारी मदन सिंह को थानाध्यक्ष जगनेर, एसएसआई फतेहपुर सीकरी अनिल कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बसई जगनेर, चौकी प्रभारी घटिया सोहन पाल सिंह को थानाध्यक्ष बासोनी, एत्मादपुर से भूपेंद्र सिंह बालियान को थाना प्रभारी इरादत नगर, इरादत नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार को विवेचना सेल, पिनाहट से थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी को थाना प्रभारी मलपुरा, एसओजी प्रभारी नगर जोन हरीश शर्मा को थानाध्यक्ष पिडोरा, थानाध्यक्ष पिडोरा उदयवीर सिंह को थानाध्यक्ष बरहन भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें