बस पलटने से नीचे दबे एक और युवक की मौत बस पलटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हुई

बस पलटने से नीचे दबे एक और युवक की मौत
बस पलटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हुई

नैमिष टुडे/मनीष यादव

*कछौना हरदोई* कछौना कोतवाली के अंतर्गत लखनऊ
हरदोई। लखनऊ-पलिया हाई-वे पर रैंसो के पास रोडवेज बस की टक्कर से निजी बस के पलटने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पहले दो के हताहत होना बताया गया था,उसके बाद एक युवक की देर रात में मौत हो गई। जबकि ज़ख्मी हुए लोगों का मेडिकल कालेज के अलावा सीएचसी व निजी हास्पिटल में इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि मंगलवार की रात को कछौना कोतवाली के रैंसों के पास रोडवेज बस ने निजी बस को टक्कर मार दी,जिससे निजी बस पलट गई इस हादसें में श्रीकृष्ण निवासी ठाकुर गंज पतसेनी कछौना व छोटेलाल निवासी सुभाष नगर चांद बेहटा कोतवाली शहर की मौत हो गई थी,जबकि ज़ख्मी हुईं दर्जनों लोगों को सीएचसी व निजी हास्पिटल पहुंचाया गया,जहां से 35 वर्षीय रामलखन पुत्र संतू निवासी मढ़िया महरी थाना बघौली को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,जहां उसकी रात में ही मौत हो गई। इसके अलावा ज़ख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। रामलखन पेशे से ड्राइवर था और उसकी पत्नी गीता देवी के अलावा दो बेटे और तीन बेटियों का पेट पाल रहा था। उसकी मौत होने की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

बस ड्राइवर के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

हरदोई। पुलिस ने कछौना कोतवाली के रैंसों के पास हुए हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हादसे का शिकार हुए ठाकुरगंज पतसेनी निवासी श्रीकृष्ण की पत्नी रीतू शर्मा‌ ने पुलिस को दी तहरीर में बस ड्राइवर संजय सिंह राठौर पुत्र श्याम सिंह राठौर निवासी बहौरिकपुर जहानगंज फतेहगढ़ के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। श्रीकृष्ण कारपेंटर था और उसी से अपने परिवार के साथ गुज़र-बसर करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें