आगामी त्यौहार/मोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक

आगामी त्यौहार/मोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक

बैठक में मुहर्रम व कांवड़ यात्रा पर हुई चर्चा

कछौना/ हरदोई आगामी मोहर्रम व कांवड यात्रा के मद्देनजर कोतवाली कछौना में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिला अधिकारी संडीला तान्या सिंह ने सभी से आपसी सद्भाव, भाईचारा व उल्लास से त्यौहार मनाने की अपील की। त्यौहार में बाधा पहुंचाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। शासन की गाइडलाइन का पालन करें। मोहर्रम में ताजिया की निर्धारित ऊंचाई 10 फुट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी आवश्यक है। लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित देसिबेल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ताजिए निकालने व दफन का निर्धारित स्थान व रास्ते का उपयोग करें। कोई नई परंपरा न डालें। ताजिए निकलने वाले रूट में कहीं विद्युत तार जर्जर व ढीले तार हैं तो उन्हें अवगत करा दें। उन्हें विभाग से सही कर दिए जाएंगे। कोतवाली कछौना के अंतर्गत 17 स्थान है, जहां पर ताजिए दफनाए जाते हैं। सावन माह में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है। कांवड़ यात्रा की पूर्व सूचना आवश्यक दे दे। विश्राम सार्वजनिक स्थान, मंदिर अथवा निर्धारित स्थान पर ही करें। सड़क के किनारे विश्राम न करें। छोटी सी चूक व भूल से त्यौहार के उत्साह को फीका कर सकता है। क्षेत्राधिकारी विनोद दुबे ने कहा कछौना क्षेत्र शांति प्रिय क्षेत्र हैं, यहां के लोग काफी अच्छे हैं, एक दूसरे के त्यौहार को आपसी प्रेम व भाईचारा से मनाते हैं। व्यापारियों और जागरूक लोगों से अपील की अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। जिससे कोई अनहोनी घटना पर वास्तविक स्थिति की सही जानकारी व अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही तरीके से प्रयोग करें। कोई पोस्ट बिना सही जानकारी, बिना तथ्यापरक के फॉरवर्ड न करें। नशा का प्रयोग कर वाहन बिल्कुल न चलाएं। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरते हैं। इस दौरान लोगों ने अपने सुझाव व शिकायतों को अधिकारियों के सामने रखी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी से अपील की त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन आपके साथ सदैव है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, सभासदगण, प्रबुद्धजन ज्ञानीराम मौर्य, तोताराम, मेराज मंसूरी, राजकुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, निर्भय राजवंशी, असद शाहिद, सुधीर कुमार प्रधान, कप्तान प्रधान, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सद्दीक, देवी शंकर शुक्ला, अनूप सिंह, भाजपा नेता मयंक सिंह, अनूप दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें