नीट यूजी 2024 परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर सपाइयों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
महमूदाबाद /सीतापुर नीट यूजी 2024 की परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी की लोहियावाहिनी के जिला कार्यकारणी सदस्य के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम महमूदाबाद को दिया।
ज्ञापन में नीट यूजी 2024 के 4 जून 2024 के जारी हुए परिणाम को लेकर कई अनियमितताएं होने का आरोप लगाया गया है। साथ ही परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों के साथ पेपर लीक होने की बात भी कही गई है। ज्ञापन में नीट यूजी 2024 की परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगने की बात कही गई है। सपाइयों ने आरोप लगाया कि जहाँ अभिभावकों के मेहनत की कमाई बर्बाद हुई, वही कई छात्र अवसाद में चले गये है तथा कईयों ने आत्महत्या भी की है। सपाइयों का कहना है कि भाजपा सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, चाहे वह प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर इन्टरेन्स की परीक्षा। हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है जिससे देश के छात्रों व युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिये राष्ट्रपति से मांग की है कि देश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर उसे लागू किया जाय। साथ ही जितने भी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा करायी गयी सभी परीक्षाओं की सी.बी.आई. जांच कराई जाय और दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। सपाइयों ने इसके अलावा युवाओं के भविष्य को रौंदने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। सपाइयों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की गई है और कहा है कि सभी धांधलियों की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में अभिषेक कुमार वर्मा, मुस्लिम अहमद, साकेन्द्र यादव, अनुरुद्ध कुमार, आयुष्मान, विपिन कुमार गौतम, शिवन्द्र प्रताप सिंह,मो0आजाद,
मेंराज, अधिकांश यादव,
जिबराइल, आदित्य श्रीवास्तव, उपेंद्र पादव, सोनू वर्मा, एजाज राइन, कुलदीप कुमार, मो0 मतीन, राज यादव ,लतीफ अहमद व अरमान सहित कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।