बालिका ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप

 

अतरौली/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के हरपालपुर पट्टी निवासी 19 वर्षीय बालिका ने दो मनचलों पर छेड़छाड़ करने आरोप लगाते हुए है। शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया। बताते हुए कि हरपालपुर पट्टी गांव निवासी बालिका ने गांव के श्रीश राठौर पुत्र फूलचंद व संजय पुत्र छोटकन्ने पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बताया कि 25 मार्च को सुबह 11 बजे विपक्षीगण के परिवार के रमाकांत, रामगोपाल, अनिल कुमार व आशीष कुमार के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते दुकान के अंदर घुसकर पीड़िता की मां सुखदेई भतीजे नीरज कुमार तथा दुकान पर काम करने वाले अंकित कुमार के साथ मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने पर पीड़िता की मां सुखदेई व परिवार के लोग थाने पर दर्ज कराने गए थे उस वक्त दुकान पर पीड़िता अकेली थी। तभी उपरोक्त विपक्षीगण पीड़िता की दुकान पर आए और पीड़िता से कहा कि सालों को समझाया था कि रिपोर्ट लिखाने मत जाना अब तेरे साथ ऐसा काम करूंगा कि कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगी। यह कहते हुए दुकान के अंदर घुस आए और अचानक दुकान का सटर गिरा दिया और बलात्कार करने की नियत से पीड़िता के कपड़े फाड़ डालें। पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाने लगी तो शोर शराबा सुनकर आसपास के सोनू मौर्य,अवधेश, आनंद आदि दौड़कर आ गए और सटर उठा दिया। इतने में ही विपक्षीगण जानमाल एवं इज्जत लूटने की धमकी देकर भागने में सफल रहे। पीड़िता के परिवारीजन जब वापस आए तो उसने उनको पूरी घटना बताई और पुनः उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने गए लेकिन पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिससे पीड़िता व उसका परिवार डरा सहमा है। हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें