नैमिष टुडे शुभ करन, मौर्य तंबौर सीतापुर
आप को बता दे की ऊंचगांव मंदिर में कुछ संतो के बीच हुआ विवाद जहां पर काफी संख्या मे तीन थानो की पुलिस व बजरंग दल मौके पर उपस्थित रहे, मामला यह, था कि इस्माइल गंज कुटी व उचगांव कुटी को लेकर संत समाज में महन्त पद पर बाबा श्री श्री 108श्री रामधार की मौत हो गई थी और उनकी तेरही शांत के मौके पर आज साधू संतों का आगमन हुआ था उसी दौरान बाबा शर्वेश्वर महराज ऊंचगांव कुटी पर आये जिसमें संत समाज में कुछ कहा सुनी होने लगी इस बात पर बाबा सर्वेश्वर महाराज रात्रि 12:00 इस्माईलगंज कुटी पर चले गए हजरतपुर के ग्रामीण लोगों ने सर्वेश्वर महाराज जी और उनके समर्थकों से गाली गलौज मारपीट की सूचना अपने नैमिषारण्य के संत समाज के साथ थाना तम्बौर पहुंचे और विपक्षी लोगों के खिलाफ एप्लीकेशन देकर और कड़ी धारा में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी करने की मांग की
संतोष दास खाकी जी महाराज
ननकू दास जी महाराज प्रीतम दास जी महाराज विमल मिश्रा जी विश्व हिंदू परिषद महंत बजरंगब मुनी जी और सैकड़ो संत उपस्थित रहे जिला सहसंयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी व नीरज निगम बजरंगी और प्रखंड बेहटा के सभी बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहें।