महन्त की हत्या पर संपूर्ण गांव छाया सन्नाटा

 

दर्शन को इकट्ठा हुई हजारों की भीड़

बेनीगंज/हरदोई_नैमिश की परिक्रमा के चौथे पड़ाव गिरधरपुर गांव स्थित निबोस आश्रम के महंत मनीराम दास की मिश्रिख में परिक्रमा के दौरान हुई हत्या को लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव बेनीगंज के गिरधरपुर आश्रम पहुंचने पर ग्रामीणों का जमावड़ा उनके दर्शन को लग गया। बताते चलें कि बाबा मनीराम दास गिरधरपुर निबोस आश्रम से बीते 45 वर्षों से मुख्य पुजारी के रूप में थे। नागा संप्रदाय से जुड़े हुए थे। हर बार होने वाली 84 कोशी परिक्रमा में शामिल होते थे। वह परिक्रमा में ही थे कि होली पर्व पर घर न लौटने पर परिजनों ने उनसे संपर्क करना चाहा तो नहीं हो सका इसी बीच उनका शव मिश्रिख कोतवाली के सिधौली मार्ग किनारे रूपपुर की एक पुलिया के नीचे बिकराल अवस्था में मिलने से ह्ड़कंप मच गया। परिक्रमा मेला संतों के द्वारा हुए धरना प्रदर्शन पर सतर्कता में आयी पुलिस ने पूरे मामले की सघन जांच शुरू की। जानकारी करने पता चला की आश्रम के दूसरे महंत दिनेश दास सहित 4 लोगों को मिश्रिख पुलिस ने हिरासत में ले कर मृतक बाबा से फोन पर हुई बातों को खंगालने में लगी है। मौजूदा समय में इस मंदिर पर एक मंदिर की पूजा अर्चना बाबा मनीरामदास वहीं दूसरे मंदिर की पूजा अर्चना बाबा दिनेश दास कर रहे थे। उपरोक्त घटना को लेकर यहाँ पहुँचे जितने मुहं उतनी बाते चर्चा का प्रमुख विषय रहीं। मंदिर और बाबा के प्रति अपनी आस्था रखने वालों के चेहरे दुख से भरे दिखे। महिलाओं की आँखें भीगी हुई थी। शव के गांव पहुंचने पर क्राइम इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। शाम के 5 बजे उनके शव को मंदिर आश्रम परिसर में दफना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें