चन्द दिनों में ही फट गई गुणवत्ता विहीन आर सी सी सड़क, कागज पर काम पूरा

 

महमूदाबाद-सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक रामपुर मथुरा अंतर्गत सेमरी बांसुरा मार्ग पर स्थित कस्बा चांदपुर में बनवाई गई आरसीसी रोड 0.65 किलोमीटर जिसकी अनुमानित लागत 42 लाख 44000 बताई जा रही है, और दिसंबर में कार्य समाप्त भी दिखाया जा रहा है।
किन्तु कागजो पर पूरा काम होने के बाद भी जिम्मेदारों ने पूरा काम नही करवाया है। जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों उठानी पड़ रही है। आरसीसी सड़क को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि सड़क गुणवत्तापूर्ण नहीं बनवाई गई है।
जिसकी वजह से सड़क में जगह जगह दरार आ गई है, साथ ही इसमें आरसीसी बनाने के बाद दोनो किनारों पर मिट्टी की पटाई भी नहीं करवाई गई है, जिसके कारण किनारा नीचा होने के कारण दो वाहन एक साथ क्रॉस नहीं कर पाते हैं और कभी-कभी तो वह उलट भी जाते हैं । मौखिक शिकायत पर समस्या का समाधान न होने पर कई लोगों द्वारा इसकी शिकायत की गई है, लेकिन फिर भी अभी तक इस विषय पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस सम्बन्ध में जब सीतापुर के जेई राजेश पाल से 20 दिन पूर्व बात की गई तो उन्होंने बताया था कि जो मिट्टी नहीं पड़ी है उसको डलवाया जाएगा, साथ ही जहां पर आरसीसी फट गई है उसको भी सही करवाया जाएगा लेकिन अभी तक जिम्मेदारो की नजर इस ओर नहीं गई है।
आधा अधूरा कार्य पड़ा हुआ है,
गांव वाले अपने पैसों से किनारे किनारे मिट्टी डलवाने का काम कर रहे है। रामप्रकाश, सुरेंद्र, राजेंद्र, मैकू लाल आदि कई अन्य आस पड़ोस के लोग मिट्टी पटवाने के कार्य मे लगे है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल आरसीसी को सही करवाया जाए और सड़क के दोनों ओर मिट्टी का पटान करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें