
-छात्रों को वितरित किये गए पुरुस्कार
महमूदाबाद-सीतापुर। नियमित स्वाध्याय करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल होते हैं। शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें शिक्षक,शिक्षार्थी व अभिभावक का योगदान आवश्यक होता है।
महमूदाबाद विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघाइन में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह में कक्षा पाँच के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ‘टीम पहल’ के जिला प्रभारी उमेश वर्मा ने यह बात कही।उन्होंने कहा कि शिक्षक परिश्रम से पढ़ाएं, विद्यार्थी परिश्रम से पढ़ें और अभिभावक घर में विद्यार्थियों को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें तब शिक्षा की प्रक्रिया पूर्ण हो सकती है।प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में जेबा ने प्रथम,अन्नू वर्मा ने द्वितीय व अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।शशि,आरूही,जैद,समीर,अल्तमस,श्लोक,संजय यादव को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।वार्षिक परीक्षा में टॉप टेन सूची में आने वाले सारे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए स्कूल बैग,कॉपियां, पेन,पेंसिल,इरेजर,शार्पनर प्रदान किये गए।
इस मौके पर पूर्व प्रधान राम नरेश वर्मा,प्रधान प्रेमचन्द्र वर्मा,शिक्षक पवन कुमार,दीप्ति वर्मा,शिवेंद्र प्रताप,ऊषा वर्मा,शिव प्यारी,सुमन देवी, आशा देवी और राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।