अज्ञात वाहन व बाइक की भिडन्त में चाचा भतीजे की हालत गंभीर

 

महमूदाबाद-सीतापुर। (त.सवांद)। ग्राम बसौनापुर के मंदिर के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी महमूदाबाद में हुआ फिर चिकित्सकों द्वारा उन्हें रेफर कर दिया गया। दरअसल निजी कार्य हेतु 17 वर्षीय राजकुमार पुत्र जयकरण निवासी राजपारापुर एवं 22 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र होली राम निवासी कटरा शेखपुर एक हीं स्प्लेंडर बाइक से कीरतपुर शैली गांव जा रहे थे तभी अचानक बसौनापुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी जिससे दोनों चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने 112 डायल कर मौके पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पिकअप की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया। दोनों की हालत बेहद गंभीर दिखी। चोटिलों को सर व पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सकों की मानें तो दोनों चोटिलों के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर भी हुए हैं। फिलहाल दोनों का प्रारंभिक इलाज चला जिसके बाद उन्हें चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूसरी घटना महमूदाबाद के सिधौली मार्ग पर स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास आमने सामने वाहन की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हे राहगीरों द्वारा एंबुलेंस की मदद से महमूदाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में मनीष निवासी लैलखुर्द, समीर तथा रिजवान निवासी महमूदाबाद के बताए जा रहे है, इनकी उम्र 22 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें