*हरदोई:* पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हरदोई के प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 01 अप्रैल से प्रारंभ होगी जो 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी और कक्षा 1 के लिए आनलाइन आवेदन https://kvsonlineadmission-kvs-gov-in/indeÛ-html के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे एवं बालवाटिका-3 के लिए ऑफलाइन आवेदन 01 अप्रैल से 2024 से 15 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। कक्षा 1 में प्रवेश आयु सीमा 6 से 8 वर्ष व बालवाटिका-3 आयु सीमा 5 से 6 वर्ष में है जिसकी गणना 31 मार्च 2024 को की जाएगी। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म विद्यालय की वेबसाईट https://hardoi-kvs-ac-in/ एवं विद्यालय के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य ने आगे बताया कि नई प्रवेश नियमावली के अनुसार सत्र 2024-25 से एकल कन्या के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है, छात्र संख्या 40 से घटकर 32 की गई है एवं कक्षा 02 एवं ऊपर की कक्षाओ मे कोई भी प्रवेश रिक्त नहीं है।