84 कोसीय परिक्रमा मार्ग व पड़ाव स्थल का एसडीएम ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं*

परिक्रमा मार्ग, रामादल पडाव, रैन बसेरा में खामियां देख संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

हरदोई / उपजिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला ने सदर तहसील विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्गो व पड़ाव स्थल, रैन बसेरा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने द्रोणाचार्य घाट, दधनामाऊ गोमती पुल, बर्रा सराय, अमेठिया, बौठा होकर पहाड़पुर साखिन में रैन बसेरा, शंखेश्वर मंदिर आदि के अलावा गोपालपुर, सारीपुर ब्रम्हनान, बहिपरा बदौली, हुसेपुर, गोंडाराव, वाजिदपुर, हास बरौली, बघौली रोड से गुजरने वाले आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले गड्ढे व मार्ग पर पड़ने वाली माइनर आदि पुलियों की टूटी रेलिंग,परिक्रमा मार्ग में पेयजल व्यवस्था के लिए खराब पड़े इंडिया मार्का नलों को सही कराने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं साखिन स्थित रैन बसेरा में सोलर लाइट संखेश्वर मंदिर परिसर में साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था,शौचालय, तीर्थ स्थल आदि की साफ़ सफाई मरम्मत सहित गांव तौंकलपुर से द्रोणाचार्य घाट तक सड़क की मरम्मत कराकर उस पर खड़ंजा डलवाए जाने सहित उक्त व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त कराने के लिए बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही दधनामाऊ पुल से कुछ पहले मुख्य मार्ग में बड़े बड़े गड्ढों को जल्द दुरुस्त कराने के लिए पी डब्लू डी ईएक्सएन को निर्देश दिए।
इसके अलावा अहिरोरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव गोपालपुर में माइनर की टूटी पुलिया,गोपालपुर गांव सड़क पर जलभराव, उखड़े हुए खड़ंजा के मरम्मत कार्य एवं गांव सारीपुर ब्रह्मनान के पास माइनर की पुलिया के पास तालाब के किनारे सड़क किनारे मिट्टी कटान आदि को जल्द दुरुस्त कराने के लिए एडीओ पंचायत अहिरोरी प्रमोद कुमार यादव,पी डब्लू डी ईएक्सएन को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार, ई एक्स एन एवं जे ई पी डब्लू डी, प्रभारी डिप्टी सीएमओ सीएचसी अधीक्षक अहिरोरी डॉ मनोज सिंह, सीएचसी अधीक्षक टड़ियावां डॉ सुशील कनौजिया, एडीओ पंचायत अहिरोरी प्रमोद कुमार यादव, परिक्रमा पंडाव प्रभारी डा. रामलखन गुप्ता (अनुज), समाजसेवी मनोज तिवारी, डॉ रजनीश, प्रधान पति छोटे गाज़ी, विनोद सिंह, क्षेत्रीय पुलिस आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें