
हरदोई
शहर क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने तृप्ति ऑटो गैरेज में बीती रात अज्ञात चोर ने ऑफिस में रखे दान पत्र से रुपए चुरा लिए। सुबह जब गैरेज संचालक पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार श्रीकांत मिश्रा का मेडिकल कालेज के सामने तृप्ति ऑटो गैरेज हैं। यहां पर उन्होंने अपने ऑफिस में एक दान पत्र रखा हुआ था जिसमें कुछ रुपए धार्मिक कार्यों के लिए डाल देते थे। पिछले 5 साल से वह लगातार इसमें रुपए डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब 27,000 रुपए उन्होंने गिनकर दान पात्र में रखे थे और सजे बाद भी कुछ रुपये उन्होंने उसमें डाले थे। दान पात्र आफिस में रखा हुआ था। शाम को वह गैरेज बन्द कर घर चले गए सुबह जब 9 बजे उन्होंने गैरेज खोला तो ऑफिस का शीशा टूटा हुआ था और दान पात्र वहीं बाहर रखा मिला जिसका ताला टूटा था, जब उन्होंने उसे खोला तो रुपये गायब मिले सिर्फ कुछ सिक्के व एक बंधा हुआ 500 का नोट मिला। उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। समझा जा रहा है कि रात में चोर छत के रास्ते नीचे आया और ऑफिस का शीशा तोड़ के अंदर घुसा और दान पत्र में का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपए ले गया।