विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार को उ.प्र.विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की जनपद आगरा व फिरोजाबाद की समीक्षा बैठक मा.सभापति आशुतोष सिन्हा की अध्यक्षता में और मा.समिति सदस्य लालबिहारी यादव,सत्यपाल सिंह, आशीष कुमार यादव तथा एमएलसी आकाश अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई।समिति ने बैठक के प्रारंभ में जनपद आगरा के संबंध में समीक्षा की। समिति ने प्रदेश के विभिन्न सम्प्रदायों तथा जातियों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने, सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करने की भावना को मजबूत करने तथा अपराधों में संलग्न होने की दशा में की गयी कार्रवाई के साथ ही जनपद में विगत पांच वर्षों में अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ हुई उत्पीड़न की घटनाएं, महिलाओं के शोषण, उत्पीड़न, दहेज, बलात्कार, हत्याएं, अवैध सट्टे के कारोबार तथा उन पर की गयी कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जनपद के बाल संरक्षण गृह एवं महिला सुधार गृहों में रख रखाव पोषण एवं खानपान की वर्तमान स्थिति, आवासित बालकों तथा महिलाओं की संख्या के बारे में जानकारी की गई , जिसमें बताया गया कि कुल 168 बालक तथा चार महिला आवासित हैं,सभापति ने फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर से खाने की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए अवैध शराब के परिवहन के संबंध में जानकारी ली, जिस पर पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध तथा नकली शराब हेतु नियमित छापे मारे गए, सभापति द्वारा कच्ची शराब के बाबत जानकारी करने पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कच्ची शराब भट्टियां संचालित नहीं होती ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जाता है तथा कार्यवाही की जाती है।
समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिन्हा ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान पर संतोष जाहिर करते हुए लगातार अभियान चलाने को निर्देशित किया। समिति ने जनपद आगरा के व्यापार कर के बारे में जानकारी लेते हुए धारा-32 के संबंध में जानकारी ली तथा पिछले एक वर्ष में कितने छापे मारे गए, व्यापार कर के विभिन्न कर में अलग-अलग कितना राजस्व अर्जित हुआ, इसकी भी जानकारी समिति को उपलब्ध कराने को कहा तथा बकाए की धनराशि की वसूली के संबंध में एक सप्ताह में सूची समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। समिति के सदस्य लाल बिहारी यादव द्वारा राजस्व संहिता की धारा-101 विनिमय धारा के संबंध में कार्रवाई करते हुए सतर्कता बरतने को कहा तथा सरकारी ग्राम समाज/नजूल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करने को निर्देश दिए।
समिति ने प्रदेश के विभिन्न सम्प्रदायों तथा जातियों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने हेतु की गई बैठकों तथा कृत कार्यवाही का ब्योरा लिया, बैठक में बताया गया कि विभिन्न त्योहारों से पहले धर्मगुरुओं तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की जाती है,सभापति ने पीस कमेटी बैठक में सभी धर्म गुरुओं यथा जैन, सिख, ईसाई सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया, बैठक में सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करने की भावना को मजबूत करने तथा अपराधों में संलग्न होने की दशा में की गयी कार्रवाई के साथ ही जनपद में विगत पांच वर्षों में अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ हुई उत्पीड़न की घटनाएं, महिलाओं के शोषण, उत्पीड़न, दहेज, बलात्कार, हत्याएं, अवैध सट्टे के कारोबार तथा उनपर की गयी कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली, पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि हाल ही में एक महिला पुलिस कर्मचारी को रील बनाने पर बर्खास्त किया गया है तथा गलत तरीके से विभाग के एक बाबू द्वारा बहाली की प्रक्रिया पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अनुशासन भंग करने पर कार्यवाही की जाती है तथा अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र, भी प्रदान किए गए हैं।समिति ने जनपद आगरा में अवैध सट्टे के संचालन के बारे में जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि क्रिकेट, आईपीएल इत्यादि में सट्टे को संचालित करने पर गैंगस्टर की भी कार्यवाही की गई है। आईपीएल में सट्टे के विरुद्ध 26 गिरफ्तारी तथा वर्ल्ड कप में 15 गिरफ्तारी की गई हैं। विभिन्न स्पा सेंटर, साइबर फ्रॉड, क्रिप्टो करेंसी,आर्थिक अपराध करने पर विभिन्न कार्यवाहियां की गई हैं। सभापति द्वारा अवैध सट्टे के कारोबार पर विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया तथा किए गए कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त की एवं पुलिस आयुक्त से कृत कार्यवाही का विवरण देने हेतु निर्देश दिए तथा पुलिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों से ग्रह सचिव को भी अवगत कराने की बात कही। बैठक में भिक्षावृत्ति कराने वाले रैकेट के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, ईंट भट्टों,ढावों, रेस्टोरेंट आदि में बाल मजदूरी तथा बंधुआ मजदूरी के विरुद्ध कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा जरूरी निर्देश दिए।
समिति द्वारा दहेज तथा महिला उत्पीडन के प्रकरणों में विशेष सतर्कता रखने तथा किसी निरपराध परिवारीजन के नाम लिखाए जाने की ठीक से जांच के निर्देश दिए। बैठक में हस्तशिल्प, लघु उद्योग में बाल श्रमिकों का चिह्निकरण करने, श्रमिकों हेतु संचालित योजनाओं तथा कितने श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि कुल 570005 पंजीकृत श्रमिक हैं 164099 श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया है। सभापति द्वारा चौपाल लगाकर श्रमिकों तथा महिलाओं को संचालित योजनाओं की जानकारी देने हेतु निर्देश दिए।बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं व बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत विभिन्न शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की गई। बैठक के अंत में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिंदर सिंह,जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन सहित जिले के संबंधित पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।