
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा के साथ ही भविष्य की रणनीति पर मंथन हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, हरीश रावत, मल्लिकार्जुन खड़गे और अंबिका सोनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में नेताओं ने पार्टी में सुधार की अपील की। हालांकि उनका यह भी मत था कि फिलहाल सोनिया गांधी ही पार्टी की बागडोर संभालें।
राहुल करें पार्टी का नेतृत्व
पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव में क्या गलतियां हुईं। बैठक में इस बारे में गुलाम नबी आजाद और दिग्विजय सिंह समेत वरिष्ठ नेताओं ने दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करें। संगठनात्मक चुनाव हों। अगले अध्यक्ष का फैसला इन चुनावों से ही होगा।